खजनी में बनेगी नाली, अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी
Gorakhpur News - खजनी में सिकरीगंज रोड के किनारे नाली का निर्माण होगा। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर 13 अप्रैल 2024 तक जगह खाली करने का आदेश दिया गया है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई होगी और खर्च...

खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी कस्बा से होकर गुजरने वाले सिकरीगंज रोड के किनारे नाली का निर्माण कराया जाएगा। सड़क किनारे अतिक्रमण करके जमीन कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से जारी नोटिस में बकायदा नाम का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण है। ऐसे लोगों को 13 अप्रैल 2024 तक जगह खाली कराने को कहा गया है। नोटिस में इस बात का जिक्र है कि अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने पर खर्च भी वसूल किया जाएगा। खजनी- सिकरीगंज मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले व्यक्ति नाम के साथ नोटिस दिया गया है।
नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि व्यक्ति ने लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया है। व्यक्ति को 13 अप्रैल, 2024 तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। यदि व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाने का खर्च उससे वसूला जाएगा। इस नोटिस के बाद से कुछ दुकानदारों सहित अन्य लोगों में खलबली मच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।