थाने में नग्न होकर किन्नरों ने किया हंगामा,हाइवे भी जाम करने की कोशिश की
Gorakhpur News - सहजनवा में मंगलवार रात किन्नरों ने थाने पर हंगामा किया और नग्न होकर हाइवे को जाम कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उन्हें थाने के अंदर ले जाकर समझाया। लगभग पांच मिनट तक हाइवे जाम रहा, लेकिन...

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। किन्नरों ने मंगलवार रात करीब नौ बजे सहजनवा थाने पर जमकर अब हंगामा किया। इसके बाद नग्न होकर चौराहा पर पहुंचे और पांच मिनट के लिए हाइवे को जाम कर दिया। हाइवे जाम होते ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें पकड़ कर थाने के अंदर ले गई और समझा बुझा कर शांत कराने में सफल रही। प्रिया किन्नर के साथ करीब चार पांच किन्नर रात करीब नौ बजे सहजनवां थाने पर पहुंचे। किन्नर किसी बात को लेकर थाने के अंदर हंगामा करने लगे। धीरे धीरे आक्रोशित किन्नर नग्न होकर चौराहा पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों पर अपशब्दों की बौछार करने लगे। भीड़ बढ़ने पर किन्नर हाइवे पर पहुंच गए और पांच मिनट के लिए जाम कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद किन्नर शांत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।