Suspicious Death in Saharanpur Police Investigates Hanging Incident संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSuspicious Death in Saharanpur Police Investigates Hanging Incident

संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति की सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 21 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत

थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति की सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम हरजौली निवासी गालिब पुत्र याकूब के यहां गांव मदनपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी 45 वर्षीय बाजार पुत्र दिल्ली आठ महीने से भैंस डेरी में काम कर रहा था। सोमवार दोपहर 12 बजे भैंस डेरी के लिए बनाए गए टीन शेड की एंगल में रस्सी के फंदे पर वह झुलता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल रुड़की मॉर्चरी भिजवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।