मां की हत्या में वैज्ञानिक के इकलौते बेटे के खिलाफ चार्जशीट
Gorakhpur News - गोरखपुर के सुशांत सिटी में भाभा इंस्टीट्यूट के सहायक वैज्ञानिक की पत्नी आरती की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। उनके इकलौते बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पिता ने बेटे के...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जंगलधूषण स्थित सुशांत सिटी में भाभा इंस्टीट्यूट के सहायक वैज्ञानिक की पत्नी की गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने उनके इकलौते बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में पिता ने ही बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। सिर में चोट लगने से वैज्ञानिक की पत्नी की मौत हुई थी। किचन में फर्श पर उनकी लाश पड़ी थी और बेटा ताला बंद कर घर से कुछ दूर मंदिर में बैठा था। पत्नी से बात न होने पर वैज्ञानिक ने अपनी साली को घर भेजा तब यह सनसनीखेज वारदात सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट से मौत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र बेंगलुरु में सहायक वैज्ञानिक कुशीनगर जिले के निवासी राममिलन विश्वकर्मा ने पिपराइच क्षेत्र के सुशांत सिटी में आवास बनवाया है। यहां उनकी पत्नी अपने 17 साल के बेटे के साथ रहती थीं। राममिलन नियमित घर पर पत्नी और बेटे से फोन पर बात करते रहते थे। पर चार दिसम्बर 2024 को जब उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो फोन नहीं उठा। उसके बाद वह काफी परेशान हो गए।
हालांकि अगले दिन फिर फोन किया किसी से बात न होने पर उन्होंने अपनी साली को घर भेजा। साली घर पहुंची तो ताला बंद मिला। घर से कुछ दूरी पर एक मंदिर पर उनका बेटा बैठा मिला। साली ने राममिलन की उनके बेटे की बात कराई जिसके बाद राम मिलन घर आए। कमरे के अंदर किचन में फर्श पर उनकी पत्नी आरती की लाश पड़ी थी। फर्श पर खून फैला था। सिर में चोट लगी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए और शव को पीएम के लिए भेजवा दिया। पीएम रिपोर्ट हत्या की तरफ इशारा कर रहा था। पिता अपने इकलौते बेटे के खिलाफ केस नहीं दर्ज कराना चाहते थे पर अगर वह केस नहीं कराते तब पुलिस खुद वादी बनकर केस दर्ज करती यही वजह थी कि उन्होंने बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना में साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट दाखिल कर दी है।
पिपराइच इलाके में है राम मिलन की ससुराल
पिपराइच थाना क्षेत्र के ताज पिपरा निवासी आरती विश्वकर्मा की शादी करीब बीस साल पूर्व कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सखौली गांव निवासी राम मिलन विश्वकर्मा के साथ हुई थी। राममिलन ने पांच साल पूर्व सुशांत सिटी में मकान बनवाया था। जिसमें पत्नी और बेटा मोहित उर्फ मोंटी विश्कर्मा रहते थे। मोंटी जंगल धूषण स्थित एक स्कूल में 12 वीं का छात्र था। बेटी ज्योति विश्वकर्मा डाक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। राममिलन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र बेंगलुरु में सहायक वैज्ञानिक हैं।
सिर पर चोट-पीएम रिपोर्ट और कैमरे की गवाही से मुल्जिम बना बेटा
सिर पर लगी चोट और पीएम रिपोर्ट के साथ घर में लगे सीसीटीवी फुटेज ने वैज्ञानिक के बेटे को मुल्जिम बनाने में अहम भूमिका निभाई। सीसी कैमरे से यह साफ था कि घर में उनके बेटे के अलावा किसी की एंट्री नहीं हुई थी। बेटा इस घटना को परिवारवालों से छिपा रहा था यही वजह थी मां के शव को इस तरह से घर में छोड़कर वह मंदिर के पास रह रहा था।
कोट
महिला की घर के अंदर लाश मिली थी। पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट और घर में लगा सीसीटीवी कैमरे से पता चला था कि महिला के बेटे के अलावा कोई और घर में नहीं आया था। बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।