एमएमएमयूटी : नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण अप्रैल में
Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए शिक्षकों का प्रशिक्षण अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा। इसमें दो चरणों में एक महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में विश्वविद्यालय...

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नियुक्त नए शिक्षकों का प्रशिक्षण अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत दो चरणों में एक महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। एमएमएमयूटी में बीते दिनों 20 एसोसिएट प्रोफेसर और 56 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया है। इंडक्शन प्रोग्राम के जरिए इन शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की योजना है। इसके पहले चरण में शिक्षकों को विश्वविद्यालय नियमावली, कार्यप्रणाली, प्रशासनिक व अकादमिक व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी, जिससे वह विश्वविद्यालय से मिले हर दायित्व को सहजता से संभाल सकेंगे।
दूसरा चरण शिक्षण कला को समर्पित होगा, जिसे टीचिंग पेडागोजी नाम दिया गया है। इसमें शिक्षकों को विश्वविद्यालय की शिक्षण प्रणाली और उद्देश्य से परिचय कराया जाएगा। अकादमिक स्तर पर उन्हें विश्वविद्यालय को क्या परिणाम देने हैं, शोध पद्धति, गुणवत्तापूर्ण शोध और पेटेंट की जानकारी दी जाएगी।
योगी हो सकते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने नए शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है। उन्हें मुख्यमंत्री की स्वीकृति भी मिल गई है। अब केवल तिथि मिलने का इंतजार है।
नए शिक्षकों को प्रशिक्षित कर शिक्षण कार्यक्षेत्र में उतारने की योजना बना ली गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी है।
- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।