New Train Service from Dibrugarh to Ayodhya and Kamakhya Enhancing Pilgrimage Connectivity अयोध्या धाम और कामाख्या के लिए नई ट्रेन की सौगात, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNew Train Service from Dibrugarh to Ayodhya and Kamakhya Enhancing Pilgrimage Connectivity

अयोध्या धाम और कामाख्या के लिए नई ट्रेन की सौगात

Gorakhpur News - गोरखपुर से अयोध्या धाम और कामाख्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलकर गोरखपुर, अयोध्या और गोमतीनगर तक जाएगी। ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 26 Feb 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या धाम और कामाख्या के लिए नई ट्रेन की सौगात

गोरखपुर। अयोध्या धाम और शक्ति पीठ मां कामाख्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे सौगात देने जा रहा है। डिब्रूगढ़ से चलकर कामाख्या, गोरखपुर और अयोध्या धाम होते हुए गोमतीनगर तक नई ट्रेन चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव भेजने के साथ ही शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। शेड्यूल में दी गई टाइमिंग पर नार्दर्न और पूर्वोतर रेलवे ने अपनी सहमति जता दी है। अब बोर्ड की अंतिम स्वीकृति मिलते ही ट्रेन को होली के बाद कभी भी हरी झंडी दिखाई जा सकती है। शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे गोरखपुर आएगी, फिर यहां से प्रस्थान कर 10.10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद दोपहर बाद 1.15 बजे ट्रेन गोमतीनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से जहां अयोध्या धाम और कामाख्या देवी जाने के लिए एक और ट्रेन बढ़ जाएगी, वहीं वर्तमान में डिब्रूगढ़ के लिए एकमात्र ट्रेन संचालित है।

शक्ति पीठ से अयोध्याम धाम को जोड़ने की योजना

कामाख्या शक्ति पीठ से अयोध्याम धाम को जोड़ने की योजना के क्रम में यह शेड्यूल तैयार किया गया है। बोर्ड ने इस मामले में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे को जल्द से जल्द प्रस्ताव देने को कहा था। बोर्ड के निर्देश के क्रम में 21 फरवरी को प्रस्ताव तैयार कर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नई ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलकर कामख्या, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, हाजीपुर, छपरा ग्रामीण, गोरखपुर, अयोध्या होते हुए गोमतीनगर तक जाएगी। डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर के बीच की दूरी तय करने में ट्रेन को 40.30 घंटे का समय लगेगा। इस ट्रेन की औसत रफ्तार 47 किमी प्रतिघंटा होगी। इसमें जनरल, स्लीपर, एसी फर्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड क्लास के कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।