PM Kisan Scheme Provides 16 85 Billion INR Support to Gorakhpur Farmers जिले के 5.87 लाख किसानों को मिले 16.85 अरब, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPM Kisan Scheme Provides 16 85 Billion INR Support to Gorakhpur Farmers

जिले के 5.87 लाख किसानों को मिले 16.85 अरब

Gorakhpur News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत गोरखपुर के 5,87,927 किसानों को अब तक 16.85 अरब रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 29 March 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 5.87 लाख किसानों को मिले 16.85 अरब

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत गोरखपुर के किसानों को अब तक 16.85 अरब रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। योजना के माध्यम से जिले के 5,87,927 किसान लाभान्वित हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर के मानबेला से इस योजना की शुरुआत की थी। पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। अभी तक इस योजना के तहत 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं। योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलता है, जिनके नाम पर दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि हो। संयुक्त कृषि निदेशक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एक किसान परिवार में एक ही सदस्य योजना का लाभ ले सकता है।

13,888 मामलों में जांच, 60 हजार की रिकवरी

जिले में 13,888 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें पति-पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे। इनमें से 11,506 मामलों की जांच कर डाटा दुरुस्त किया गया। साथ ही 60 हजार रुपये से ज्यादा की रिकवरी की गई है। वहीं, 4,382 मामलों की जांच चल रही है। गड़बड़ियों को लेकर सतर्क उप निदेशक कृषि का कार्यालय ने ऐसे मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के लिए बकायदा टीमों का गठन किया है।

परिवार में एक से ज्यादा सदस्य नहीं ले सकते योजना का लाभ

संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीएम-किसान योजना का लाभ वही किसान ले सकता है, जिसके नाम पर कृषि भूमि हो। योजना के नियमों के अनुसार, एक परिवार में एक से ज्यादा सदस्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को मिली सहायता उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता लाने में मददगार साबित हो रही है। इस योजना ने न केवल किसानों को राहत दी है, बल्कि उनकी आय बढ़ाने में भी सहयोग किया है।

-डॉ. अरविंद कुमार सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।