सांसद रवि किशन ने घोषित की एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी
Gorakhpur News - गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने महायोगी गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट के लिए एडवाइजरी कमेटी की घोषणा की। इस कमेटी का उद्देश्य यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाना है। कमेटी में रवि किशन चेयरमैन और अन्य सदस्य...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सांसद रवि किशन शुक्ला ने शुक्रवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए एडवाइजरी कमेटी की घोषणा कर दी। इस पहल से गोरखपुर एयरपोर्ट और आम नागरिकों दोनों को फायदा पहुंचेगा। यह कमेटी यात्रियों की सुविधाओं के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी में रवि किशन शुक्ला चेयरमैन, विधायक विपिन सिंह उपाध्यक्ष, सदस्यों में उद्यमी चंद्रप्रकाश अग्रवाल, मनीष कुमार सिंह, आलोक अग्रवाल और वैभव सराफ हैं। रवि किशन ने कहा कि कमेटी एयरपोर्ट पर आम लोगों की सुविधाओं के लिए कई योजनाओं पर काम करेगी। समस्याओं को चिन्हित कर उसका त्वरित निदान किया जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर आरके परासर ने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। आज यहां हर दिन 24 उड़ाने हैं। नए टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। इस नई कमेटी से कई और सुविधाएं बढ़ेंगी। सहायक महाप्रबंधक विजय कौशल ने एडवाइजरी कमेटी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।