हैदराबाद में मजदूरी करने गए युवक की मौत
Gorakhpur News - पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली बाजार के धरमौली टोला निवासी सुभाष गोंड

पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद गीडा क्षेत्र के पिपरौली बाजार के धरमौली टोला निवासी सुभाष गोंड (22) हैदराबाद मजदूरी करने गया था। रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बड़े भाई विजय मौत की सूचना मिलने पर तत्काल हैदराबाद रवाना हो गये।
धरमौली निवासी सुभाष गोंड पुत्र अजय करीब पांच माह पूर्व गांव के ठेकेदार सिद्धू के साथ हैदराबाद पेंट पॉलिश करने के लिए गया था। परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व बेटे से फोन पर बात हुई थी जिसमें उसने किसी तरह की कोई समस्या नहीं बताई थी। वह ठेकेदार के रिश्तेदार के साथ किराए के मकान में रहता था। रविवार को रात में 9.30 बजे ठेकेदार का फोन आया की तबीयत खराब होने से सुभाष की मौत हो गई है। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।