चाशनी की गरम कढ़ाई में गिरकर मासूम झुलसा
Hamirpur News - 0 छींटे पड़ने से छोटा भाई और बचाने में मां-बाप जले फोटो- 15 एचएमपी 07 जेपीजी- चाशनी से जले बच्चे का जिला अस्पताल में होता उपचार, पास खड़ी मां छाया। हमीर

हमीरपुर, संवाददाता। गरम चाशनी से भरी कढ़ाई में गिरकर मासूम बालक झुलस गया। छींटे पड़ने से छोटा भाई और इन दोनों को बचाने की कोशिश में मां-बाप के हाथ झुलस गए। चारों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना ललपुरा के टीकापुर गांव निवासी हरगोविंद की पत्नी छाया ने रविवार को पकवान बनाने के चक्कर में कढ़ाई में शक्कर की चाशनी बनाई थी। गरम चाशनी को चूल्हे से उतारकर नीचे रख दिया था। तभी खेलते समय हरगोविंद के जुड़वां बच्चों में बड़ा पुत्र ढाई वर्षीय बाबूजी कढ़ाई में गिर गया। बाबूजी के कढ़ाई में गिरने की वजह से चाशनी के छींटे उसके छोटे भाई भैयाजी पर आकर पड़े तो वह भी झुलस गया।
बच्चों की चीख सुनकर मां छाया मौके पर भागी और बाबूजी को कढ़ाई से निकालने की कोशिश में उसके दोनों हाथ झुलस गए। पति हरगोविंद भी बच्चों और पत्नी को बचाने के चक्कर में झुलसा है। चारों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बाबूजी के पीठ, हाथ-पैर में चाशनी से जलने की वजह से फफोले पड़ गए हैं। उसका उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।