Violent Attack on Family in Puraini Village Viral Video Sparks Police Investigation दबंगई के 20 मिनट, घर में घुस पूरे परिवार को लाठियों से पीटा, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsViolent Attack on Family in Puraini Village Viral Video Sparks Police Investigation

दबंगई के 20 मिनट, घर में घुस पूरे परिवार को लाठियों से पीटा

Hamirpur News - हमीरपुर (सरीला), संवाददाता। जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के एक घर में घुसकर

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 30 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
दबंगई के 20 मिनट, घर में घुस पूरे परिवार को लाठियों से पीटा

हमीरपुर (सरीला), संवाददाता। जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के एक घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है। दो दिन पहले हुए विवाद के बाद मंगलवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दबंग करीब 20 मिनट तक उत्पात मचाते रहे। घर में खड़े ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ की गई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पुरैनी गांव के रहने वाले ध्रुवराम शुक्ला के बेटे प्रवीण शुक्ला व डिप्पा का गांव के ही दबंग से दो दिन पहले ट्रैक्टर और बाइक निकालने की बात पर विवाद हो गया था। उस समय तो मामला शांत करा दिया गया था। आरोप है कि दबंग ने मंगलवार शाम चार बजे के करीब आधा दर्जन साथियों के साथ प्रवीण के घर पर चढ़ाई कर दी। प्रवीण के पिता और दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। दबंगों से बचने के लिए ध्रुवराम घर में घुसे तो वहां भी तीन दबंग लाठी लेकर पीछे से जा धमके और जमकर पीटा। इस बीच ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ की गई। करीब 20 मिनट तक दबंग तांडव मचाते रहे। इसके बाद फरार हो गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अभी पीड़ितों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। चर्चा है कि हमलावर युवक क्षेत्र में सक्रिय बिच्छू गैंग के सदस्य हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।