हमीरपुर में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। थाना सुमेरपुर के चंद्रपुरवा बुजुर्ग गांव में गुरुवार की रात कूड़ा डालने
हमीरपुर, संवाददाता। थाना सुमेरपुर के चंद्रपुरवा बुजुर्ग गांव में गुरुवार की रात कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे के आसपास चंद्रपुरवा बुजुर्ग गांव के मुन्ना साहू और राकेश के पक्षों के बीच कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल आए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर चढ़ाई कर दी। मारपीट में कुल नौ लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमें 70 वर्षीय मुन्ना साहू, इसका 48 वर्षीय पुत्र दयाराम, 40 वर्षीय बलराम, 65 वर्षीय पत्नी दयारानी और 34 वर्षीय रश्मि पत्नी अशोक कुमार हैं। जबकि दूसरे पक्ष से 50 वर्षीय गयाप्रसाद, इसका 35 वर्षीय पुत्र राजेश, 23 वर्षीय पुत्र राकेश, राजेश की 30 वर्षीय पत्नी अर्चना घायल हुए हैं। दोनों पक्षों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी सुमेरपुर भिजवाया। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।