Women Avenge Harassment Videos of Thug Being Beaten Go Viral हमीरपुर में बच्चियों से छेड़खानी करने वाले शोहदे की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल , Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsWomen Avenge Harassment Videos of Thug Being Beaten Go Viral

हमीरपुर में बच्चियों से छेड़खानी करने वाले शोहदे की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल

Hamirpur News - हमीरपुर में एक शोहदे ने बच्चियों के साथ छेड़खानी की, जिसके बाद महिलाएं उसे चप्पलों और चांटों से पीटने लगीं। यह घटना मुस्करा कस्बे में हुई और इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पुलिस ने शोहदे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 12 May 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में बच्चियों से छेड़खानी करने वाले शोहदे की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल

हमीरपुर। मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले एक शोहदे की महिलाओं ने चप्पलों और चांटों से जमकर खबर ली। पिटाई के अलग-अलग कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस वीडियो के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। शोहदे को हिरासत में लिया गया है। वायरल वीडियो मुस्करा कस्बे का बताया जा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि उक्त युवक कई दिनों से घरों के बाहर खेलने वाली बच्चियों के साथ छेड़खानी पर उतारू था। बच्चियों को देखकर उनके ऊपर गंदे-गंदे कमेंट करता था। बच्चियों ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजन इस शोहदे की ताक में लग गए।

सोमवार सुबह शोहदा परिजनों के हत्थे चढ़ गया। बस फिर क्या था, दो महिलाओं ने इसे वहीं दबोचकर जमकर चप्पलों और चाटों की बारिश कर दी। सोशल मीडिया में पिटाई के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। 15 सेकेंड के वीडियो में एक युवती इस शोहदे के चेहरे पर नौ बार चप्पलें मारती हैं, जबकि 16 सेकेंड के दूसरे वीडियो में एक अन्य महिला चार-पांच चांटे मारने के बाद करीब 12 बार इसके चेहरे को चप्पलों से पीटती है। पीटने वाले शोहदे के आसपास तमाम लोगों की भीड़ लगी थी, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।