सिंभावली के अक्षित का यूनिवर्सिटी सर्कल स्टाइल कबड्डी टीम में हुआ चयन
Hapur News - -ऑल इंडिया विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में करेगा प्रतिभागप्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा में होगा फोटो नंबर 203 सिंभावली, संवाददाता। यूनिवर्सिटी सर्कल स्टाइ

यूनिवर्सिटी सर्कल स्टाइल कबड्डी टीम में चयन होने पर सिंभावली का अक्षित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने को हरियाणा के लिए रवाना हुआ। चौधरी चरणसिह यूनिवर्सिटी मेरठ की सर्किल स्टाइल कबड्डी टीम ऑल इंडिया चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मंगलवार को हरियाणा के भिवानी शहर को रवाना हुई। किसान पीजी कॉलेज सिंभावली के खेल प्रशिक्षक परविंदर चौधरी बताया कि अंतर महाविद्यालय सर्किल स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन उनके कॉलेज में हुआ था। जिसमें चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविधालयों के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 14 सदस्य विश्वविद्यालय टीम का चयन किया गया था। जिसमें किसान डिग्री कॉलेज का छात्र अक्षित मलिक भी शामिल है, जिसने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। खेल प्रशिक्षक ने बताया कि यूनिवर्सिटी की टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेने को हरियाणा के भिवानी शहर को रवाना हो गई, जो वहां की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में 18 से 20 मार्च तक चलने वाली तीन दिवसीय चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस दौरान प्राचार्य प्रो. विजय गर्ग ने टीम को हरियाणा के लिए रवानगी देते हुए खिलाडियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामना दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।