Ashram Director Faces Threats Over Land Encroachment Issue in Brijghat आश्रम भूमि पर कब्जे का हो रहा प्रयास, संचालक को दी जान से मारने की धमकी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAshram Director Faces Threats Over Land Encroachment Issue in Brijghat

आश्रम भूमि पर कब्जे का हो रहा प्रयास, संचालक को दी जान से मारने की धमकी

Hapur News - -विरोध करने पर संचालक को दी जान से मारने की धमकी जान से मारने की धमकी -भयभीत संचालक ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार फोटो नंबर 203 ब्रजघाट, सं

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 2 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
आश्रम भूमि पर कब्जे का हो रहा प्रयास, संचालक को दी जान से मारने की धमकी

आश्रम की भूमि में अवैध ढंग से कब्जा करने के प्रयास का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी मिलने से भयभीत संचालक ने एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई। ब्रजघाट गंगानगरी में स्थि वेद प्रचार आश्रम के संचालक मुनेंद्र भारत ने एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। पत्र में उल्लेख किया है कि पुलिस चौकी ब्रजघाट की टॉप टेन अपराधियों वाली सूची में पहले स्थान पर चल रहा शातिर अपराधी आश्रम की भूमि में जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जिसने रातों रात ईंट लगाकर दीवार कर ली मगर पता लगते ही आश्रम से जुड़े लोगों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया। जिससे नाराज होकर आरोपी ने चुप न बैठने और कोर्ट में चल रहे मुकदमे की पैरवी से न हटने पर भविष्य में जान से मारने की धमकी दी है। आश्रम संचालक का कहना है कि वह आरएसएस के प्रचारक का दायित्व निर्वहन करने के साथ ही वर्तमान में संघ द्वारा संचालित सेवा भारती द्वारा स्थापित सेवा मोक्ष धाम बृजघाट का पुरोहित भी है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।