Babu Garh Police Uncovers Vehicle Theft Gang Arrests Two Members and Recovers 10 Stolen Motorcycles वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBabu Garh Police Uncovers Vehicle Theft Gang Arrests Two Members and Recovers 10 Stolen Motorcycles

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार

Hapur News - चोरी की दस बाइक और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामदबरामद बाबूगढ़ थाना पुलिस को मिली सफलता फोटो संख्या 38 बाबूगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 13 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार

बाबूगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद की गई मोटरसाइिकल में से दो थाना हापुड़ देहात क्षेत्र और एक गाजियाबाद से चोरी हुई है। अन्य बाइकों के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वह गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य ग्राम कनिया कल्याणपुर के जंगल में बने खंडर में है। इस सूचना पर पुलिस टीम तुंरत मौके पर पहुंची तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर निवासी हर्षित और ग्राम पटना मुरादपुर निवासी वाहिद हैं। आरोपियों के कब्जे से दस चोरी की मोटरसाइिकल और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि बरामद की गई बाइकों में से दो थाना हापुड़ देहात और एक गाजियाबाद से चोरी हुई है। अन्य बाइकों के चेसिस और इंजन नंबरों की मदद से उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर वाहन चोर है। जनपद के साथ साथ आसपास के जनपदों में वह मौका लगते ही वाहन चोरी कर ले थे और विभिन्न बहाने बनाकर भोले भाले लोगों को चोरी की बाइक बेच देते थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिसके बारे में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।