खड़े ऑटो में कार ने मारी टक्कर, चार घायल
Hapur News - हापुड़ देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक कार ने ऑटो में टक्कर मारी। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक घायलों को अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया। पुलिस ने...

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर हाईवे किनारे खड़े ऑटो में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। कार चालक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार भी हो गया। व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिला बुलंदशहर थाना गुलावठी के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह अपने पुत्र अजय, पुत्री आरोही व भतीजे रितिक के साथ ऑटो से जिला मेरठ के मवाना एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। एनएच-9 पर पानी पीने के लिए उन्होंने अपना ऑटो हाईवे किनारे खड़ा कर लिया था। इसी पीछे से आई कार ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें रितिक, आरोही व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी काफी गुम चोटें आई थी। कार चालक सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराकर वहां से फरार हो गया था। अब उनके तीनों बच्चों को उपचार गढ़ रोड व रेलवे रोड स्थित अस्पताल में चल थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।