आयुक्त सहकारिता ने बी पैक्स बाबूगढ़ का किया दौरा, लापरवाही पर लगाई कड़ी फटकार
Hapur News - सहकारी विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अंतिम पड़ाव के व्यक्ति तक पहुंचाएं प्रकोप से पूरी तरह राहत मिली, परंतु बिजली की बेरुखी ने नींद का मजा किरकि

सहकारिता एवं निबंधक के आयुक्त हीरालाल ने बी पैक्स बाबूगढ़ का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लचर व्यवस्था देख संबंधित अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। अफसरों को निर्देश दिए कि कार्यालयों से बाहर निकलकर अपनी संस्थाओं का निरीक्षण करें और सहकारी विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारी क्षेत्र से जुड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, तभी सहकारी का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। समिति के सचिव ने आयुक्त को बताया कि यह भूमि 99 साल के पट्टे पर ली गई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निष्प्रयोज्य बताए गए गोदाम का छत पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि छत थोड़ी सी मरम्मत पर सही हो सकता है।
उन्होंने समिति के सचिव, अपर जिला सहकारी अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था पूरी कर गोदाम की मरम्मत कराकर प्रयोग में लेने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर एेसे गोदामों की छतों को बरसात आने से पहले अच्छी तरह साफ सफाई कराई जाए। समिति के मुख्य भवन की छत का निरीक्षण किया तो छत के एक कोने में पानी जमा था। सफाई के बाद निकाली गई मिट्टी पर घास उगी देखकर समिति सचिव और अपर जिला सहकारी अधिकारी को फटकार लगाकर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक तथा सभी संयुक्त आयुक्त और संयुक्त निबंधकों को जनपद और मंडल की समितियों की साफ सफाई, रखरखाव व मरम्मत के संबंध में पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद पड़े कमरों को खुलवाकर देखा तो एक कमरे में पुराने अभिलेख व्यवस्था रूप से नहीं रखे मिले। जिस पर समिति के सचिव और अपर जिला सहकारी अधिकारी को तत्कार अभिलेखों को व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कमरे में रखी टूटी कुर्सियों, मेज, रेक औ्र बैंच आदि निष्प्रयोज्य सामग्री का नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। समिति के गादामों में कृषि निवेश के अतिरिक्त अन्य प्रकार की सामग्री पाए जाने पर कड़े नाराजगी व्यवस्था की गई। गोदाम में रखी एक नई रैक को उपयोग में लाने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता से सहकार से समृद्धि के संबंध में जानकारी ली गई तो वह उचित जवाब नहीं दे सके। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सहकारिता से जुड़ी अनुषंगी संस्थाओं से वित्तीय सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया जाए। जिससे समितियों के भवन और गोदाम का उचित रखरखाव हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।