आज चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
Hapur News - पिलखुवा में परतापुर रोड पर रेलवे फाटक के पास 15 फरवरी से अंडर पास बनाने का कार्य शुरू होगा, जो दो महीने तक चलेगा। इस दौरान नगर पालिका और पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इससे यातायात सुचारू...

पिलखुवा। परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर 15 फरवरी से अंडर पास बनाने के लिए खुदाई के निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है। जो दो महीने तक चलेगा। जिसके चलते आज गुरुवार नगर के प्रमुख बाजारों और अन्य स्थानों पर नगर पालिका टीम और पुलिस टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाएगी। जिससे नगर में जाम की स्थिति न बन सके। गत रहे कि 15 फरवरी से परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर दो महीने तक अंडर पास बनाने के लिए खुदाई के निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है। जिसके चलते परतापुर रोड से निकलने वाले हजारों लोगों को नगर के प्रमुख बाजारों और अन्य स्थानों से निकाला जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों को निकलने में कोई भी परेशानी न हो और नगर में जाम की स्थिति न बन सके।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंदप्राल सिंह ने बताया कि आज अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जोकि शनिवार तक चलेगा। जिससे सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटा कर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इस दौरान किसी ने दोबारा अतिक्रमण करा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।