DAV Public School Hapur Celebrates Student Council Investiture Ceremony with Cultural Performances बच्चे देश का भविष्य, मन लगाकर पढ़ाई करें : डॉ. सोमेंद्र तोमर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDAV Public School Hapur Celebrates Student Council Investiture Ceremony with Cultural Performances

बच्चे देश का भविष्य, मन लगाकर पढ़ाई करें : डॉ. सोमेंद्र तोमर

Hapur News - डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने छात्रों को प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 1 Sep 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे देश का भविष्य, मन लगाकर पढ़ाई करें : डॉ. सोमेंद्र तोमर

डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारतीय संस्कृति के प्रतीक विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अन्य गणमान्य अतिथियों में मोदीनगर के एमएम कॉलेज के चीफ प्रोजेक्टर एवं प्रोफेसर डॉ हरीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, महामंत्री पुनीत गोयल को गुलदस्ता प्रदान कर स्वाागत किया। वरिष्ठ विद्यार्थी वर्ग में छात्रा नित्या त्यागी को हैड गर्ल, छात्र वासु बाना हैड बॉय, चीफ सीनियर प्रीफेक्ट सानवी उप्रेती, सार्थक वत्स, जूनियर वर्ग में पल्लवी कुमारी को हैड गर्ल चुना गया। ये सभी योग्यता एवं कठिन प्रश्नों के आधार पर साक्षात्कार के बाद चयनित किए गए। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उन्हें सिर्फ मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि आगे वह माता पिता का नाम रोशन करने के साथ स्कूल का नाम चमका सकें। अंत में प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए बाहर से आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।