हापुड़ : दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित
Hapur News - एक विवाहिता ने दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से अफेयर है और वह तलाक देने की धमकी...

दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से अफेयर है और वह तलाक देने की धमकी देता है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया कि उनकी शादी 29 अप्रैल 2017 को भगवानपुरी निवासी कपिल शर्मा के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने 20 से 22 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग करने लगे।
इसको लेकर पीड़िता को तरह तरह से तंग करने लगे। पति तलाक देने की धमकी देने लगा। बताया कि उसके पति का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा है और वह उससे शादी करना चाहता है। पीड़ित ने इसकी जानकारी सास ससुर को दी तो 5 मार्च 2025 को पीड़िता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।