मिट्टी से भरे अनियंत्रित डंपर ने बिजली की मुख्य लाइन तोड़ी
Hapur News - दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर रविवार रात डंपर की टक्कर से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे एचटी और एलटी लाइन प्रभावित हुई। इससे ब्रजघाट, गढ़ कस्बा और आसपास के कई गांवों में 12 घंटे तक...

दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर रविवार की रात को हाईवे किनारे मिट्टी का भराव कर रहे डंपर ने बिजली के खंभों में टक्कर मार दी। जिससे एचटी और एलटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं और पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। जेई ने कोतवाली में डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि रविवार की रात को ब्रजघाट में बिजली की लाइन में एक मिट्टी का भराव कर रहे डंपर ने टक्कर मार दी थी, जिससे दो अलग अलग खंभों से होकर गुजर रही एलटी और एचटी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ब्रजघाट, गढ़ कस्बा समेत आधा दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
उन्होंने बताया कि डंपर की टक्कर लगने से लाइन में दौड़ रहे करंट से हादसा भी हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि हादसा टल गया। ब्रजघाट, नयाबांस, गढ़ कस्बा, पलवाड़ा, चितौड़ा, बलवापुर समेत कई गांवों में बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। करीब 12 घंटे बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों को गर्मी के मौमस में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, दोपहर 12 बजे तक क्षतिग्रस्त लाइन को चालू करा दिया गया। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।