Empowering Women through Sewing Knitting and Embroidery Training Camps महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsEmpowering Women through Sewing Knitting and Embroidery Training Camps

महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम

Hapur News - -सिलाई, कढ़ाई, बुनाई में अव्वल आने वाली हुईं सम्मानित को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया फोटो नंबर 206 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सिलाई, बुन

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम

सिलाई, बुनाई, कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बहन बेटियों को सम्मानित करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाए जाने पर विशेष जोर दिया। गढ़ में तहसील मुख्यालय के सामने सामाजिक संस्था समर्थ शिक्षा सेवा समिति के कार्यालय में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसका शुभारंभ समाज सेविका गीता सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सिलाई, कढ़ाई, बुनाई समेत दस्तकारी से जुड़े अन्य प्रशिक्षण से आत्मबल बढऩे के साथ ही स्वरोजगार से जुडक़र आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है। संस्था के सचिव उमेश लोधी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत गांव झड़ीना में महिलाओं को तकनीकी शिक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे स्वरोजगार से जुडक़र आत्मनिर्भर बन सकें। जिससे वे रोजगार से जुड़ सकें। ललित त्यागी, खुशी, बबीता त्यागी, संध्या, अमृता, सोनी, रितिका सैनी, रिंकी, प्रतिष्ठा, प्रीति समेत काफी संख्या में प्रतिभागी छात्रा और महिला उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।