Five DM Sports Excellence Center Candidates Shine in UP Police Recruitment पुलिस भर्ती परीक्षा में पांच ने मारी बाजी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFive DM Sports Excellence Center Candidates Shine in UP Police Recruitment

पुलिस भर्ती परीक्षा में पांच ने मारी बाजी

Hapur News - डीएम स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के पांच अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती में सफल होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेंटर के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कार देकर उत्साहित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 18 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस भर्ती परीक्षा में पांच ने मारी बाजी

डीएम स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के पांच अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस की भर्ती में सिलेक्शन कराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया, जिनका जोरदार ढंग में अभिदनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गईं। गढ़ में शाहपुर रोड पर संचालित हो रहे डीएम स्पोट्र्स एक्सीलेंस सेंटर के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के बल पर क्षेत्र समेत अपने परिवारों का नाम रोशन किया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा घोषित आरक्षी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमेंं सेंटर के पांच प्रशिक्षुओं ने सफलता का परचम फहराते हुए यूपी पुलिस में अपना चयन कराया है। सेंटर के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने यूपी पुलिस में चयनित हुए अभ्यर्थियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। निदेशक ने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्य प्रशिक्षक नवीन चौधरी के दिशा निर्देशन में कड़ा अभ्यास करते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। डीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों में शिवम, अमित कुमार, अमर शर्मा, गुरप्रीत सिंह और भारती चौहान से सीख लेकर क्षेत्रीय युवाओं को शिक्षा और खेल में अपना नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान सुरेश चौहान, लोकेश कुमार, संजय चौहान, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।