5 जून को ज्येष्ठ गंगा दशहरा, पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू की
Hapur News - फिक जाम खुलवाने पहुंची पुलिस से लोगों की हुई नोंकझोंक, फिर खुला जाम फोटो संख्या-15 से 27 तक हापुड़, संवाददाता। नगर के गढ़ रोड स्थित मोहल्ला गिरधारीनगर

5 जून को गंगा ज्येष्ठ दशहरा पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान तीर्थ पुरोहित, नाविक, गोताखोर, पार्किंग ठेकेदार समेत अन्य लोगों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि 4 जून की देर रात 11 बजकर 54 मिनट पर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि शुरू होगी और तिथि का समापन 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर होगा। पांच जून को पूरे दिन ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर स्नान करेंगे। जिसको लेकर पालिका ईओ के साथ एसडीएम और सीओ ने गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि गंगा में गहरे जल से बचाव के लिए जैटी बैरिकेडिंग के साथ साथ आवश्यकता अनुसार बांस की बैरिकेडिंग कराई जाए। इसके अलावा विभिन्न प्वाइंटों पर पुलिस के साथ गोताखोर और नाविकों की तैनाती की जाए। घाट पर जो सीसीटीवी कैमरे बंद है, उनको दशहरा गंगा मेले से पहले चालू कराएं। आरती स्थल के पास लाउडस्पीकर लगाया जाएगा, आवश्यकता के अनुसार मोबाइल टॉयलेट्स भी लगवाए जाएंगे। सीओ वरूण मिश्रा ने कहा कि टोल प्लाजा से लेकर गंगा पुल तक जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे बचाव के लिए पलवाड़ा रोड पर अस्थाई वाहन पार्किंग तैयार की जाएंगी, जिससे नेशनल हाईवे पर कोई वाहन खड़ा न हो सके। इस दौरान एसडीएम और सीओ ने तीर्थ पुरोहित, नाविकों, गोताखोर और पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा। बैठक में ऊर्जा निगम के एक्सईएन अनुज जयसवाल, एआरएम हेमंत मिश्रा, पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी, आरती संचालक कपिल शर्मा, विनय मिश्रा, राहुल शुक्ला, सतनाम यादव, नितिन गोयल, घनश्याम, प्रमोद शर्मा, गौरव शर्मा, रामेश्वर निषाद, बंटी निषाद, प्रवीन, मूलचंद, अरुण गौड़ आदि मौजूद रहे। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।