श्री भैरों बाबा की बैंड-बाजों के साथ निकाली गई पंखा शोभायात्रा
Hapur News - ने के लिए सड़कों पर उतरा हुजुम फोटो संख्या- 35 हापुड़, संवाददाता। श्री भैरों बाबा की पंखा शोभायात्रा मंगलवार शाम को नगर में धूमधाम से निकाली गई। यात्र

श्री भैरों बाबा की पंखा शोभायात्रा मंगलवार शाम को नगर में धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में मौजूद बैंड बाजों और सुंदर-सुंदर झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। यात्रा दिल्ली रोड से होते हुए विभिन्न मार्गों से निकली। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।
मंगलवार को निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ बाबा की आरती उतारकर किया गया। इसके बाद यात्रा दिल्ली रोड से होते हुए कई स्थानों से निकली। बाबा की यात्रा जहां-जहां से निकली वहीं पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में मां काली एवं महाकाल की आरती की गई। इसके अलावा भैरों बाबा का डोला भी भक्तों को आकर्षित करता रहा।
आकर्षक झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों को देखकर लोग भी नृत्य करने के लिए मजबूर हो उठे। यात्रा में श्रद्धालु बाबा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। बाबा के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। देर रात्रि तक यात्रा नगर में निकली तो श्रद्धालुओं की भीड़ रही। समापन पर लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।