Home Guard Assaults District Panchayat Member Over Obscenity Dispute जिला पंचायत सदस्य के साथ होमगार्ड ने मारपीट कर किया घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHome Guard Assaults District Panchayat Member Over Obscenity Dispute

जिला पंचायत सदस्य के साथ होमगार्ड ने मारपीट कर किया घायल

Hapur News - थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में होमगार्ड ने जिला पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की। आरोप है कि बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट कर अश्लील हरकत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
जिला पंचायत सदस्य के साथ होमगार्ड ने मारपीट कर किया घायल

थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर एक होमगार्ड ने जिला पंचायत सदस्य के साथ मारपीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि बीच बचाव करने आई मां के साथ भी मारपीट कर अश्लील हरकत की। जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कर बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य हैं। उनके गांव का ही रहने वाला होमगार्ड राजेश शराब पीकर आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज करता रहता है। महिलाओं को गाली गलौज कर आरोपी उनपर अश्लील फब्तियां भी कसता है। ग्रामीणों ने आरोपी की शिकायत कई बार उनसे की थी। शिकायत के आधार पर उन्होंने आरोपी को कई बार समझाया था, लेकिन आरोपी होमगार्र्ड होने का रौब दिखाता था। 18 अप्रैल की रात आठ बजे आरोपी शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने लात घूसों से उनकी पिटाई कर डाली। पिटाई से उन्हें काफी गुम चोटें आई हैं। बचाव करने आई उनकी मां को भी आरोपी ने पीटा और अश्लील हरकतें की। शोर सुनकर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए। जिन्होंने पीड़ित व उनकी मां को आरोपी से बचाया था। इसके बाद आरोपी पीड़ित व उसकी मां को झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देकर चला गया था। उन्होंने इसकी सूचना मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नंबर की थी। उन्होंने आरोपी से अपनी व मां की जानमाल का खतरे की आशंका जताई है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।