Inauguration of Computer Lab at Kamalpur Primary School by District Education Officials प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में कम्प्यूटर लैब का उदघाटन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsInauguration of Computer Lab at Kamalpur Primary School by District Education Officials

प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में कम्प्यूटर लैब का उदघाटन

Hapur News - कमालपुर प्राथमिक विद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर, शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता और जिला समन्वयक संजय यादव द्वारा कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। शिक्षिका भावना शर्मा ने बताया कि पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में कम्प्यूटर लैब का उदघाटन

प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रीतु तोमर, खड़ शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता एवं जिला समन्वयक संजय यादव द्वारा कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। शिक्षिका भावना शर्मा 2018 की राज्य पुरस्कार विजेता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके सहयोग से विद्यालय में प्रोजेक्टर दो कंप्यूटर लैपटाप की व्यवस्था की गई थी। सामुदायिक सहभागिता से एक स्मार्ट टीवी भी विद्यालय को उपलब्ध कराया गया। अब पांच कंप्यूटर और कुल मिलाकर 7 कम्प्यूटर से सुसज्जित एक बड़ी लैब का निर्माण विद्यालय में किया गया है। इसका उद्देश्यबच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में पारंगत करना है। जिससे सरकारी विद्यालय के बच्चे भी आगे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से टक्कर ले सकें।

इस मौके पर भावना शर्मा, सुधा रानी, रेनू चौधरी, तसव्वर अली व आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबीता शर्मा, कमलेश तरन्नुम, उस्मान प्रधान, वीरेंद्र कुमार, मोनिका राठी, यशवीर सिंह, समून आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।