31 केक काटकर सपा युवजन सभा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
Hapur News - सभा हापुड़ के जिलाध्यक्ष संजय गहलौत के नेतृत्व में गांव फगौता में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस दौरान सपाईयों ने 31 केक काटकर जयंती मनाई। जिलाध्

समाजवादी युवजन सभा हापुड़ के जिलाध्यक्ष संजय गहलौत के नेतृत्व में गांव फगौता में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस दौरान सपाईयों ने 31 केक काटकर जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष संजय गहलौत ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान पराक्रमी और युद्ध रणनीति में कौशल थे। महाराणा प्रताप ने मुगलों के बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की। उन्होंने अपनी आन-बान शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। उनकी वीरता की कहानी आज भी युवाओं के मन में बसती है। उन्होंने महाराणा प्रताप के नाम पर हापुड़ शहर के किसी एक चौराहे का नाम रखने की पुन: मांग उठाई। इस मौके पर दीपक राणा, रविन्द्र चेयरमैन, आशु शर्मा, पप्पू नेता, सचिन राणा, वेदपाल सिंह, राहुल राणा, संजय राणा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।