Medical College Bus Brake Failure Avoids Major Accident in Kotwali Area बस के ब्रेक फेल होने से टला बड़ा हादसा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMedical College Bus Brake Failure Avoids Major Accident in Kotwali Area

बस के ब्रेक फेल होने से टला बड़ा हादसा

Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पबला मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक मेडिकल कॉलेज की बस का ब्रेक फेल हो गया। गनीमत रही की

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
बस के ब्रेक फेल होने से टला बड़ा हादसा

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पबला मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक मेडिकल कॉलेज की बस का ब्रेक फेल हो गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

एक मेडिकल कॉलेज की बस कॉलेज में जा रही थी। पबला मोड़ पर पहुंचने पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान गांव जटपुरा निवासी सौरभ की गाड़ी बस की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को लेकर चौकी आ गई। जिसके बाद बस चालक ने सौरभ को गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई कर दी। जिससे दोनों पक्ष वापस चले गए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।