बस के ब्रेक फेल होने से टला बड़ा हादसा
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पबला मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक मेडिकल कॉलेज की बस का ब्रेक फेल हो गया। गनीमत रही की

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पबला मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक मेडिकल कॉलेज की बस का ब्रेक फेल हो गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
एक मेडिकल कॉलेज की बस कॉलेज में जा रही थी। पबला मोड़ पर पहुंचने पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान गांव जटपुरा निवासी सौरभ की गाड़ी बस की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को लेकर चौकी आ गई। जिसके बाद बस चालक ने सौरभ को गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई कर दी। जिससे दोनों पक्ष वापस चले गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।