पेयजल पाइप लाइन डालने के बाद से बह रहा अमूल्य जल
Hapur News - घर घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों की लागत से पाइप लाइन डाली जा रही हैं। लेकिन, एक सप्ताह पहले डाली गई पाइप लाइन से लगातार अमूल्य जल बह रहा हैं। नगर निवासी गंदगी और आवागमन में परेशानी का सामना...

घर घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए करोड़ो की लागत से पाइप लाइन डाली जा रही हैं। एक सप्ताह पहले डाली गई पाइप लाइन से लगातार अमूल्य जल भी रहा हैं। एक ओर पानी बह रहा हैं वही पानी से कीचड़ होने पर गंदगी होने पर लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। नगर निवासी खजान सिंह नीतू,पवन कुमार,ने आरोप लगाते हुए बताया कि पाइप लाइन डालने के बाद से ही लगातार पानी बह रहा हैं कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी जल निगम के अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है। नगर पालिका ई ओ मुक्ता सिंह का कहना हैं। पानी अमूल्य है पानी का बहना गंभीर मामला हैं। पानी के बहने पर रोक लगवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।