वायरस ने पकड़ा गला, सप्ताहभर में चार हजार मरीजों को बांटे खांसी के सिरप
Hapur News - बदलते मौसम में वायरस के कारण हापुड़ में खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी में एक तिहाई मरीज खांसी के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले सप्ताह में जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में चार हजार...

बदलते मौसम में वायरस ने लोगों के गले को पकड़ लिया है। जिसके चलते खांसी के मरीजों की भरमार है। घर घर में खांसी के मरीज होने से ओपीडी में अधिकांश खांसी के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में एक सप्ताह में चार हजार खांसी के सिरप मरीजों को बांटे जा चुके हैं। वर्तमान में मौसम बदल रहा है। सुबह शाम मौसम सामान्य रहता है। दोपहर के समय तेज धूप पकड़ने से गर्मी का अहसास हो रहा है। ऐसे में बीमारियां बढ़ने लगी हैं। वायरस गला पकड़ गया है। जिसके चलते खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। घर घर में खांसी के मरीज हैं। जिसके चलते यहां जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। गुरूवार को भी सीएचसी हापुड़ और जिला अस्पताल की ओपीडी में अनेक खांसी के मरीज पहुंचे। ओपीडी में एक तिहाई मरीज खांसी के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सीएचसी हापुड़ में सप्ताहभर के अंदर 3200 मरीजों को खांसी के सिरप बांटे जा चुके हैं। जबकि जिला अस्पताल हापुड़ में 800 खांसी के सिरप मरीजों को बांटे गए हैं। खांसी के मरीज बढ़ने से सिरप की डिमांड बढ़ रही है।
-ओपीडी में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी
हापुड़। ओपीडी में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बच्चे एवं बड़े भी बुखार की चपेट में आ गए हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिकित्सक आवश्यक टिप्स दे रहे हैं।
-दवा मार्केट में भी खांसी के सिरप की डिमांड बढ़ी
हापुड़। शहर की दवा मार्केट में भी खांसी के सिरप की डिमांड बढ़ गई है। हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन के महामंत्री विकास गर्ग ने बताया कि मार्केट में खांसी के सिरप की खूब बिक्री हो रही है। खांसी के सिरप की कोई कमी नहीं है।
-बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखें:अधीक्षक
बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। वायरल बुखार एवं खांसी के मरीज बढ़े हैं। सभी मरीजों को दवाईयां दी जा रही हैं। अस्पताल में दवाईयों की कोई कमी नहीं है।
-डॉ महेश कुमार, अधीक्षक सीएचसी
-खांसी के सिरप की कोई कमी नहीं:सीएमओ
जनपद में खांसी के सिरप की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में खांसी के सिरप जिले में उपलब्ध हैं। डिमांड मिलने पर सरकारी अस्पतालों से खांसी के सिरप उपलब्ध करा दिए जाते हैं। ऐसे मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।