School Students Shine at Silver Zone Olympiad 7 Gold and 1 Silver Medal Achieved सिल्वर जोन ओलंपियाड में गढ़ के स्कूली बच्चे चमके, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSchool Students Shine at Silver Zone Olympiad 7 Gold and 1 Silver Medal Achieved

सिल्वर जोन ओलंपियाड में गढ़ के स्कूली बच्चे चमके

Hapur News - -आठ पदक जीतकर संस्था और क्षेत्र का नाम किया रोशन नंबर 202 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सिल्वर जोन ओलंपियाड प्रतियोगिता में गढ़ के स्कूली बच्चों ने शानद

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 9 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
सिल्वर जोन ओलंपियाड में गढ़ के स्कूली बच्चे चमके

सिल्वर जोन ओलंपियाड प्रतियोगिता में गढ़ के स्कूली बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर अपनी संस्था समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया। सिल्वर जोन फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वाधान में हुई परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया गया था। जिसका परिणाम घोषित होने पर देव मैमोरियल स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रतियोगिता में स्कूल के 32 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें वर्षा, रिद्धि अग्रवाल, सिद्धि त्यागी, यश कुमार, पाखी त्यागी, हर्ष, और अभिनंदन ने स्वर्ण और युवराज प्रधान ने रजत पदक हासिल किया है। अपनी प्रतिभा के बल पर पदक जीतने वाले स्टूडेंट्स का हौंसला बढ़ाते हुए प्रिंसिपल मंजू चौधरी ने शुभकामनाएं देकर कहा कि प्रतियोगिता जीवन को अनुशासित और साहसी बनाती हैं। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से संपन्न प्रतियोगिताएं एक कुशल राष्ट्र की नींव रखती हैं, जिससे कुशल नागरिक तैयार होते हैं। वाइस प्रिंसिपल युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, प्री विंग प्राइमरी कोऑर्डिनेटर कविता चौधरी, जूनियर विंग कोऑर्डिनेटर राहुल चौधरी, आंचल गुमान, सोनू सैनी ने भी होनहार स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।