हापुड़ : दो कैंटरों की हुई भिड़ंत, चालक घायल
Hapur News - हापुड़ में हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पास दो कैंटरों की भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना में एक कैंटर के चालक जगदीश रावत को गंभीर चोटें आईं। उनके पुत्र विक्रम रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने...

हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में थाने के पास दो कैंटरों की भिड़ंत हो गई। इसमें एक कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी विक्रम रावत ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 16 मई को उसके पिता जगदीश रावत कैंटर लेकर पटियाला से चैन्नई जा रहे थे। जैसे ही सुबह चार बजे बुलंदशहर हाईवे हाफिजपुर थाने के से पहले पहुंचे तो एक अन्य कैंटर ने उसके पिता के कैंटर में टक्कर मार दी। इसमें उसके पिता के पेट में गंभीर चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर, थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी कैंटर चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।