Severe Storm Disrupts Power Supply in Hapur 200 Poles Down 52 Power Stations Affected अंधेरे में डूबा शहर, करीब 200 से ज्यादा टूटे पोल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Hapur 200 Poles Down 52 Power Stations Affected

अंधेरे में डूबा शहर, करीब 200 से ज्यादा टूटे पोल

Hapur News - हापुड़ में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदला, जिससे तेज आंधी-बारिश आई। इसके कारण 52 बिजलीघरों की सप्लाई बंद हो गई और 200 से ज्यादा बिजली के पोल टूट गए। लोगों को रातभर और शनिवार सुबह तक बिजली की कमी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 13 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
अंधेरे में डूबा शहर, करीब 200 से ज्यादा टूटे पोल

हापुड़ में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदले और आंधी-बारिश से 52 बिजलीघरों की सप्लाई गुल हो गई। कहीं रातभर तो कहीं दोपहर तक भी सप्लाई बहाल नहीं हो सकीं। करीब 200 से ज्यादा बिजली के पोल टूटकर गिर गए। कई जगह पेड़ों की शाखाएं बिजली लाइनों पर गिर गई, जिससे लाइट टूट गई। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले दो दिन से हापुड़ का मौसम बदल रहा है। शुक्रवार को दिनभर तेज धूप खिलने के बाद शाम को मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए। कुछ देर बाद तेज रफ्तार से आंधी शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर बिजली की 11 केवी, 33 केवी की लाइनों पर गिर गई। जिससे बिजली घरों की सप्लाई बंद हो गई। इसके अलावा 52 बिजली घरों से संबंधित 11 केवी लाइन के करीब 200 से ज्यादा पोल व ट्रांसफार्मरों के जोड़ों टूटकर गिर गए। जिससे रातभर बिजली सप्लाई बंद रही।

हापुड़ के अलावा गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा डिवीजन की सप्लाई बंद रही। विद्युत विभाग ने कई बिजली घरों की सप्लाई शुक्रवार की रात करीब दो बजे बहाल कर दी। लेकिन कुछ बिजली घरों की लाइन व खंभे दुरूस्त नहीं हो सकें। ऐसे में शनिवार की सुबह तक भी कई बिजली घर व बिजली घरों के फीडर बंद रहे। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घरों में लगे इन्वर्टर-बेट्ररी भी डिस्चार्ज हो गई।

जबकि शनिवार की सुबह लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा। उधर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शनिवार को दिनभर फाल्ट को दुरूस्त कराने में लगे रहे। लेकिन शनिवार की शाम तक करीब 90 फीसदी फाल्ट दुरूस्त कर सप्लाई को बहाल कर दिया गया। जबकि 10 फीसदी सप्लाई शाम तक भी बंद रही। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

----------------------------------------

करीब 200 पोल व लाइट टूटने से बिजली विभाग को लगी 20 लाख की चपत

आंधी में बिजली विभाग के करीब 200 से ज्यादा पोल टूटकर गिर गए। इसके साथ ही 11 केवी व 33 केवी की लाइनों पर पेड़ों की शाखाएं टूटकर गिर गई। जिससे विभाग को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ। शनिवार को अधिक्षण अभियंता के आदेश पर नुकसान का आंकलन कराया गया। ऐसे में करीब 20 लाख का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

-----------------------------------------

इन बिजलीघरों की सप्लाई रही बंद

नगर के दिल्ली रोड प्रथम, द्वितीय, प्रीत बिहार, आनंद बिहार, पटना मुरादपुर, टाउन हॉल, रामपुर रोड, बाबूगढ़ छावनी, उबारपुर, कुचेसर चौपला, मोदीनगर रोड, धीरखेड़ा, धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया समेत अधिकांश बिजली घरों की सप्लाई बंद रही। हालांकि जिन बिजली घरों पर मामूली फाल्ट था, उन्हें रात करीब एक बजे से दो बजे के बीच शुरू करा दिया गया।

--------------------------------------------

आंधी में कुचेसर चौपला पर गिरा पोल, दो व्यक्ति घायल

शुक्रवार की देर शाम तेज आंधी की वजह से कुचेसर चौपला स्थित एक पोल गिर गया। इसके चपेट में आने से छतनौरा निवासी चेतन गुर्जर व उसका परिचित गौरव घोयल हो गया। घायल को प्रधान अमित ने देव नंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस संबंध में विनीत चपराणा ने डीएम को शिकायती पत्र देकर शिकायत की है। अवैध यूनिपोल की जांच कराने की मांग उठाई।

-------------------------------------------

बोले अधिक्षण अभियंता

तेज आंधी की वजह से बिजली विभाग के करीब 200 पोल टूटकर गिर गए। इसके अलावा कई ट्रांसफार्मरों के जोड़े और लाइन टूट गई थी। जिस कारण सप्लाई बंद हो गई। 90 फीसदी सप्लाई को बहाल कर दिया गया है, बाकी जगह भी सप्लाई बहाल करने का कार्य किया जा रहा है।

एसके अग्रवाल, अधिक्षण अभियंता, हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।