Sugar Mill Employees Celebrate Payment of Overdue Dues After 14-Day Protest विधायक गढ़ ने कराया 14 दिन का धरना समाप्त, श्रमिकों को डेढ़ करोड़ का मिला भुगतान, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSugar Mill Employees Celebrate Payment of Overdue Dues After 14-Day Protest

विधायक गढ़ ने कराया 14 दिन का धरना समाप्त, श्रमिकों को डेढ़ करोड़ का मिला भुगतान

Hapur News - सिंभावली चीनी मिल के कर्मचारियों ने चौदह दिन तक चले आंदोलन के बाद रिटेनरशिप और ओवर टाइम का भुगतान मिलने पर खुशी मनाई। आईआरपी अनुराग गोयल ने कर्मचारियों की मांग को मानकर डेढ़ करोड़ का भुगतान किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 1 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
विधायक गढ़ ने कराया 14 दिन का धरना समाप्त, श्रमिकों को डेढ़ करोड़ का मिला भुगतान

सिंभावली। चीनी मिल का कमकाज संभाल रहे आईआरपी ने कर्मचारियों की मांग को वाजिब ठहराते हुए रिटनेरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा भुगतान अदा कराया, जिससे गदगद हुए कर्मचारियों ने खुशी मनाते हुआ आईआरपी का आभार जताया। सिंभावली चीनी मिल में परमानेंट और सीजन कर्मचारी अपनी रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने के विरोध में आंदोलन कर रहे थे, जो भीषण गर्मी के इस मौसम में बुधवार को लगातार चौदहवें दिन भी धरने पर बैठे रहे। सैकड़ों करोड़ के बैंक कर्ज की अदायगी न होने के कारण चीनी मिल दिवालिया घोषित कर दी गई थी।

हालांकि संचालन का कार्य सुचारू रखने को कोर्ट द्वारा अनुराग गोयल को आईआरपी नियुक्त किया हुआ है। जिन्होंने लगातार तीसरे दिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हुई वार्ता में मिल कर्मियों की मांग को वाजिब ठहराते हुए रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा डेढ़ करोड़ का बकाया भुगतान अदा करा दिया। जिससे गदगद हुए मिल कर्मियों ने चौदह दिनों तक धरने पर बैठे अपने तेरह सदस्य प्रतिनिधि मंडल का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए आईआरपी का जमकर आभार जताया। सुदेश पाल सिंह, मास्टर ताहिर, पवन त्यागी, परविंदर चौधरी, अरुण त्यागी, दिनेश शर्मा, देवेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह, चौधरी हरेंद्र, रतिराम भाटी ने रिटेनर शिप और ओवर टाइम से जुड़ा भुगतान मिलने पर क्षेत्रीय विधायक और आईआरपी के साथ ही प्रतिदिन अपने आंदोलन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर हिंदुस्तान अखबार का भी आभार जताया। --विधायक ने मिल कर्मियों का आंदोलन समाप्त कराया अपना समर्थन देने के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे निरीक्षण के दौरान सीएम योगी को मिल कर्मियों की ओर से ज्ञापन देने वाले क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया बुधवार को चीनी मिल में पहुंचे। जिन्होंने चौदह दिनों से आंदोलन कर रहे मिल कर्मियों को उनकी मांग पूरी होने पर शुभकामना देते हुए फूलमाला पहनाकर धरना समाप्त करा दिया। --मिल कर्मियों के साथ ही गन्ना किसानों को मिला करोड़ों का भुगतान चीनी मिल के आईआरपी अनुराग गोयल ने बताया कि जब से उन्होंने कामकाज संभाला है, तब से लेकर अब तक मिल कर्मियों के ओवर टाइम और रिटेनरशिप का भुगतान चुकता करा दिया गया है। गत वर्षो के ओवर टाइम और रिटेनरशिप के संबंध में कोर्ट का निर्णय आने पर उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आईआरपी ने बताया कि मिल कर्मियों के अलावा गन्ना किसानों को भी उनके बकाया भुगतान में करीब सात करोड़ का पेमेंट अदा कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।