Suspicious Death of Young Man Found Near Railway Crossing in Kotwali Area संदिग्ध हालत में युवक का छिजारसी रेलवे फाटक पर मिला शव, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSuspicious Death of Young Man Found Near Railway Crossing in Kotwali Area

संदिग्ध हालत में युवक का छिजारसी रेलवे फाटक पर मिला शव

Hapur News - पुलिस का दावा ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी मौतUFOÊ ³Fa¶FSX-11 AüS 12 IYe ÀFe¸FF ¸FZa ¸FûWnF ¦FPÞe °Fe³F ÀFb¸FZS ³F¦FS U A»Ue ³F¦FS IYe ÀF`IYOÞûa IY

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में युवक का छिजारसी रेलवे फाटक पर मिला शव

कोतवाली क्षेत्र में ग्राम छिजारसी रेलवे फाटक के पास संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त गांव खैरपुर खैराबाद निवासी अनुज के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को कुछ लोगों ने छिजारसी रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। मौके पर आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम खैरपुर खैराबाद निवासी अनुज (28 वर्ष) है। पुलिस ने मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि अनुज मयूरी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के एक तीन साल का पुत्र है और दो बड़े भाई हैं। करीब पांच साल पहले उसका विवाह ग्राम छिजारसी निवासी गुड्डी के साथ हुआ था। बताया गया कि रविवार को अनुज अचानक घर से बिना बनाए घर से निकल गया था। वहीं अनुज की मृत्यु की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी गुड्डन और अन्य परिजन का बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में ट्रेन में चपेट में आकर मौत हुई है। अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।