अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में अफरातफरी
Hardoi News - शाहाबाद में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान लगाने के कारण अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। अधिकांश दुकानदारों ने...

शाहाबाद। कस्बे में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान लगाने के कारण होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बेझा चौराहे से घंटाघर होते हुए घास मंडी तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। संपूर्ण नगर अतिक्रमण का शिकार है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने नगर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। प्रभारी निरीक्षक श्री राय नगर पालिका परिषद की टीम और पुलिस फोर्स के साथ बासित नगर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए निकले, उन्होंने करीब दो बजे तक अतिक्रमण हटाने का काम किया। दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लेने का निर्देश दिया। अधिकांश दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करके आवागमन में व्यवधान न पैदा करे। इसी बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय से वार्ता की। नगर पालिका परिषद की टीम अगले दिन से अतिक्रमण हटाने का काम करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।