Attempted Murder of Village Head s Husband Eight Accused Including History Sheeters प्रधान पति पर जानलेवा हमला, हिस्ट्रीशीटर समेत आठ पर केस, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsAttempted Murder of Village Head s Husband Eight Accused Including History Sheeters

प्रधान पति पर जानलेवा हमला, हिस्ट्रीशीटर समेत आठ पर केस

Hardoi News - संडीला, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान के पति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 14 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान पति पर जानलेवा हमला, हिस्ट्रीशीटर समेत आठ पर केस

संडीला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान के पति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। क्षेत्र के मांझगांव निवासी प्रधान पति अरुण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की शाम अपने साथी श्यामलाल निवासी बगवारा के साथ खडेहोकर बातचीत कर रहा था। इसी बची शेर सिंह, कल्यान सिंह, मानसिंह, रामसिंह, राजेश, अनस, रशीम अहमद व शिवराज अपनी दोनों गाड़ियों से आकर एक राय होकर गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने लगे। इतने मे शेर सिंह ने असलहा लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह जान बचाकर घर में घुस गया।

सभी लोग घर में घुस आए और गालियां देते हुए कहा की पिछली बार बच गया था, अबकी नहीं बच पाएगा। उन्होंने बताया की इन लोगों द्वारा पूर्व में भी थाना रहीमाबाद क्षेत्र में भी हमला किया जा चुका है। शेर सिंह व राजेश हिस्ट्रीशीटर हैं। कई पर अन्य मुकदमें दर्ज हैं। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।