Farmer Dies After Bike Collision in Hardoi Community in Mourning बेकाबू बाइक की टक्कर से किसान की मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmer Dies After Bike Collision in Hardoi Community in Mourning

बेकाबू बाइक की टक्कर से किसान की मौत

Hardoi News - हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बाइक की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। लेखराम, जो रायपुर बाजार जा रहा था, को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी। घायल होने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 9 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू बाइक की टक्कर से किसान की मौत

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बाइक की टक्कर से किसान की मौत हो गई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पहला गांव निवासी लेखराम घर से रायपुर बाजार पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। बाइक चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा भेजा। वहां से हरदोई रेफर कर दिया गया। इसी दौरान घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक के परिवार में दो लड़का और एक लड़की है। घर पर खेती पाती करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।