Farmers in Mallawan Face Crisis as Tomato Prices Plummet सस्ता बिक रहा टमाटर, लागत निकलना भी मुश्किल, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmers in Mallawan Face Crisis as Tomato Prices Plummet

सस्ता बिक रहा टमाटर, लागत निकलना भी मुश्किल

Hardoi News - मल्लावां के टमाटर किसानों की स्थिति बेहद खराब है। इस बार टमाटर की कीमत इतनी कम है कि लागत भी नहीं निकल रही है। आंधी और बारिश ने फसल को नुकसान पहुँचाया है। किसानों ने सरकार से टमाटर और गोभी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 21 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
सस्ता बिक रहा टमाटर, लागत निकलना भी मुश्किल

मल्लावां। टमाटर की खेती करने वाले किसानों की स्थिति बद से बदतर हालत में है। टमाटर इस बार इतना सस्ता बिक रहा है कि लागत भी नहीं निकल पा रही है। मौसम की मार के बाद हालत और भी खराब हो गई है। मल्लावां क्षेत्र के किसान राम प्रकाश कुशवाहा, प्रमोद कुमार, रामचंद्र ने बताया कि दो बीघा में टमाटर की खेती की थी। लालता ने बताया कि एक बीघा में टमाटर की खेती की थी। जिसमें एक लाख रुपए खर्च हुए। पिछले दिनों आई आंधी पानी ने टमाटर को बाजार में बेचने पर मजबूर कर दिया। बाजार में कुल फसल में मात्र लागत ही निकल पाई। बाकी नुकसान हो गया। किसान प्रमोद व रामदीन ने बताया कि टमाटर खेत से निकालने में मजदूरी भी नहीं निकल पाई। बाजार में थोक रेट में टमाटर 10 का डेढ़ से दो किलो बिक रहा है। व्यापारी तो किसान से दो रुपया किलो 3 रुपये किलो खरीद कर लेकर जा रहा है। किसान द्वारिका प्रसाद, प्रेमचंद, रामावतार, अशोक कुमार, सुजीत कुमार ने की सरकार से टमाटर और गोभी जैसी सब्जियों के लिए भी न्यूनतम मूल्य (एमएसपी) तय करें, इससे उन्हें अपनी मेहनत का उचित मूल्य मिल सकेगा और वह घाटे से बच सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।