वन विभाग ने जानवर का किया रेस्क्यू
Hardoi News - बेनीगंज में एक खेत के कुएं में रात में सियार गिर गया। सुबह खेत मालिक ने आवाज सुनी और ग्रामीणों को सूचित किया। वन रेंज कछौना की टीम ने जाल लगाकर सियार को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। इस ऑपरेशन में...

बेनीगंज। कछौना रेंज के बेनीगंज सेक्शन तहत एक खेत में बने कुएं में सियार रात में गिर गया। सुबह खेत मालिक जब खेत पहुंचा तो कुएं से कुछ आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद देखने पर एक जानवर दिखा। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर वन रेंज कछौना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जाल लगाकर सियार को सकुशल रेस्क्यू किया गया। डीएफओ सीतांशु पांडेय, एसडीओ संडीला डॉ.अर्चना रावत के निर्देशन और वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय सिंह जादौन के नेतृव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसमें अमित सिंह, सुशील कुमार, रोहित शर्मा, अशोक कुमार सुजीत गुप्ता व सर्प मित्र कुलदीप श्रीवास्तव पंकज अवस्थी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।