Land Acquisition for Sandila Industrial Area Expansion Resumes with New Circle Rates संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण में किसानों को बढ़ी दर से मिलेगा मुआवजा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsLand Acquisition for Sandila Industrial Area Expansion Resumes with New Circle Rates

संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण में किसानों को बढ़ी दर से मिलेगा मुआवजा

Hardoi News - हरदोई के संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। राजस्व विभाग ने नए सर्किल रेट की घोषणा की है, जिसके तहत किसानों को बेहतर मुआवजा मिलेगा। नए दरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 5 March 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण में किसानों को बढ़ी दर से मिलेगा मुआवजा

हरदोई। संडीला के औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की रुकी हुई कवायद एक बार फिर से शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से जारी सर्किल रेट की नई दरों के साथ अधिग्रहित भूमि का मुआवजे की पेशकश के साथ राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने किसानों से संपर्क साधना शुरू किया है। जिला प्रशासन की ओर से नए सर्किल रेट निर्धारित किए गए हैं, औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण को देखते हुए संडीला औद्योगिक क्षेत्र से सटी ग्राम पंचायतों के सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरों का लाभ किसानों को तो मिलेगा ही, औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार में भी दिक्कतें नहीं आएंगी। एआईजी स्टांप प्रवीण यादव ने बताया समोधा गांव का नया सर्किल रेट 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया गया है, जबकि पूर्व में यहां का सर्किल रेट 18 लाख 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर था। बंधुआमऊ का सर्किल रेट 15 लाख 50 हजार से बढ़ा कर 21 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया गया है। रैंसों गांव का सर्किल रेट 24 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ा कर 31 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया गया है। जमसारा का सर्किल रेट भी 18 लाख 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया गया है। एआईजी स्टांप ने बताया औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में किसानों को चार गुना मुआवजा मिलेगा। पूर्व में किसान सर्किल रेट की कम दरों के कारण उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को अपनी जमीन देने को राजी नहीं थे। ऐसे में नई दरों की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है, किसानों को अपनी भूमि यूपीएसआईडीए को देने को राजी हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।