नायब तहसीलदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप
Hardoi News - -अधिवक्ताओं ने की अनिश्चितकालीन हड़तालसवायजपुर, संवाददाता। सवायजपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगो। तहसील परिसर में ज

सवायजपुर। सवायजपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। फिर बेमियादी हड़ताल पर चले गए। बुधवार को दि ग्रेट लायर्स एसोसिएसन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामबिहारी मिश्रा और महामंत्री संजय पाण्डेय अजय ने सभी अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। तहसील में समस्त नायब तहसीलदारों द्वारा खुलेआम भ्ष्र्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का एलान किया। गुरुवार को सभी अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष रामबिहारी मिश्रा ने बताया कई बार उच्च अधिकारियों को तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में मौखिक सूचना दी गई पर कोई हल नहीं निकला। महामंत्री संजय पाण्डेय अजय नें कहा जब तक हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तब तक सभी अधिवक्ता समस्त न्यायालयों से न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। उपजिलाधिकारी सवायजपुर संजय अग्रहरी ने बताया कि वह तहसील में नहीं थे। अगर किसी अधिवक्ता या वादकारी के साथ गलत हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।