New Direct Bus Services from Hardoi to Palia Tanakpur and Fatehpur हरदोई से अब पलिया, टनकपुर व फतेहपुर के लिए सीधी बस सेवा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsNew Direct Bus Services from Hardoi to Palia Tanakpur and Fatehpur

हरदोई से अब पलिया, टनकपुर व फतेहपुर के लिए सीधी बस सेवा

Hardoi News - हरदोई में परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए पलिया, टनकपुर और फतेहपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। हरदोई बस स्टेशन से सुबह और शाम के समय में ये बसें उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 19 March 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई से अब पलिया, टनकपुर व फतेहपुर के लिए सीधी बस सेवा

हरदोई। परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पलिया, टनकपुर और फतेहपुर तक सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। निगम ने हरिद्वार तक शुरू की गई रोडवेज बस सेवा के समय में भी परिवर्तन किया है। स्टेशन इंचार्ज प्रेम शंकर कोष्टा ने बताया कि हरदोई बस स्टेशन से सुबह 05:15 पर टनकपुर के लिए बस मिलेगी जो शाहजहांपुर, बंडा, पूरनपुर और पीलीभीत होते हुए टनकपुर पहुंचेगी। बस शाम को वहां से रवाना होगी, जो यात्रियों को रात को हरदोई पहुंचाएगी। पलिया के लिए बस सुबह 07:30 पर मिलेगी, जो शाहजहांपुर व खुटार होते हुए पलिया पहुंचेगी। यह बस भी रात में वापसी करेगी। हरदोई डिपो से फतेहपुर के लिए भी बस सेवा का शुभारंभ किया गया है, फतेहपुर के लिए बस सुबह 06:40 पर मिलेगी, जो उन्नाव व कानपुर होते हुए फतेहपुर तक जाएगी। कानपुर जाने के लिए शाम को छह बजे एक बस चलाई जा रही है जो प्रतिदिन शाम छह बजे हरदोई बस स्टेशन से कानपुर के लिए जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।