सड़क को ठीक कराने की मांग
Hardoi News - फोटो 17 मल्लावां चौराहा से रमेश अवस्थी स्कूल के पास से होते हुए बनाई गई सीसी सड़कमल्लावां, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मल्लावां की तरफ से बबलू सेठ की

मल्लावां। नगर पालिका परिषद मल्लावां की तरफ से बबलू सेठ की दुकान के गायत्री मंदिर के सामने से होते हुए विपिन सोनी के यहां तक सीसी सड़क बनाई गई है। इसके बनने के बाद जगह-जगह गड्ढे होने लगे तो उस पर दोबारा लेयर मसाले की डलवाई गई। हवा चलने पर डस्ट उड़कर लोगों के घर, दुकानों में जा रही है। जिसकी शिकायत लोगों ने अध्यक्ष से की तो ऊपर से मसाले की लेयर डाल दी गई और पानी भर दिया गया। जो कोई मोटरसाइकिल वाला निकलता है उसके पास से जो पैदल राहगीर निकलता है तो गन्दे पानी की छींटे कपड़े पर पड़ जाती है, जिससे कपड़े खराब हो रहे हैं। सड़क को सही करवाए जाने की मांग लोगों ने अध्यक्ष से की है। अध्यक्ष पति रियाज ने बताया कि सड़क ठीक करवाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।