School Chalo Campaign Rallies Organized to Promote Education Enrollment in Sandhi शिक्षा ही समाज का आधार: बीईओ, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSchool Chalo Campaign Rallies Organized to Promote Education Enrollment in Sandhi

शिक्षा ही समाज का आधार: बीईओ

Hardoi News - सांडी विकासखंड में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली का नेतृत्व खंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 24 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा ही समाज का आधार: बीईओ

सांडी। विकासखंड सांडी में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विकासखंड क्षेत्र में अधिक से अधिक बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराना एवं जनमानस में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूली बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर "हर बच्चा स्कूल जाए, कोई न छूटे पढ़ाई से जैसे जोशीले नारों के साथ आमजन को शिक्षा का महत्व समझाया गया। शिक्षक आशुतोष पाठक, मुकीद बेग, अनवारुल, राजेश शर्मा, मोहम्मद अफजाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।