Social Media Controversy Kotedar s Offensive Remarks Against Police Spark Outrage कोटेदार के पति ने कोतवाल और दरोगा पर अभद्र टिप्पणी की, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSocial Media Controversy Kotedar s Offensive Remarks Against Police Spark Outrage

कोटेदार के पति ने कोतवाल और दरोगा पर अभद्र टिप्पणी की

Hardoi News - एक कोटेदार ने अपने फेसबुक पर बेनीगंज कोतवाल और चौकी प्रभारी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। इस पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है, जो घर से फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 19 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
कोटेदार के पति ने कोतवाल और दरोगा पर अभद्र टिप्पणी की

कल्याणमल। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी कोटेदार पति ने बेनीगंज कोतवाल व कल्यानमल चौकी प्रभारी के खिलाफ अपने फेसबुक अकाउंट से अमर्यादित टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर शुक्रवार रात पोस्ट डाली थी। इसका स्क्रीनशॉट लेकर तमाम क्षत्रिय समाज के लोगों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के काकूपुर ग्राम पंचायत के मजरा पचकोहरा निवासी कोटेदार पति ने देर शाम सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से पहले बेनीगंज कोतवाल के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। उसके दो घंटे बाद फिर फेसबुक अकाउंट से लिखा जब-जब बेनीगंज कोतवाल व चौकी इंचार्ज क्षत्रिय समाज का आता है तब तब उसे फालतू परेशान किया जाता है। सोशल मीडिया पर पोस्ट पड़ने के बाद क्षत्रिय समाज के स्थानीय लोगों ने निंदा व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बेनीगंज कोतवाल कृष्ण बली सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है। आरोपित युवक घर से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द गिरफ्तार कर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।