राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन शुरू, मेरठ जाने वाले यात्रियों में खुशी
Hardoi News - हरदोई में उन्नाव कानपुर रेल खंड पर कार्य के कारण 1 मई तक राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया था। यात्रियों की मांग पर इसे फिर से चालू किया गया है, जिससे मेरठ, मुरादाबाद, और हापुड़ जाने वाले...

हरदोई। उन्नाव कानपुर रेल खंड के मध्य चल रहे रेल ट्रैक पर कार्य को लेकर हरदोई से होकर मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को 1 मई तक के लिए निरस्त कर दिया था। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा रहा था। रेल यात्रियों की मांग को देखते राज्यरानी एक्सप्रेस के संचालक को बहाल कर दिया गया है। मेरठ मुरादाबाद हापुड़ जाने वाले रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है। रेल यात्रियों ने बताया मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर जाने के लिए रात में प्रयागराज संगम सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस हरदोई से यात्रियों के लिए है। नौचंदी एक्सप्रेस में यात्रियों को स्लीपर से लेकर एसी तक कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है। ऐसे में रात में यात्रियों को यात्रा करने में काफी असुविधा उठानी पड़ती है। राज्यरानी एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को एसी से लेकर सेकंड सीटिंग तक कंफर्म बर्थ भी उपलब्ध हो जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।