डंडे से कैमरा घुमाया फिर की दो दुकानों से चोरी
Hardoi News - भरावन, संवाददाता। अतरौली के बहेरिया स्थित मार्केट में चोरों ने मोबाइल और कपड़े की दो दुकानों को निशाना बनाया। पेट्रोल पंप के पास कपिल तिवारी और विकास क

भरावन। अतरौली के बहेरिया स्थित मार्केट में चोरों ने मोबाइल और कपड़े की दो दुकानों को निशाना बनाया। पेट्रोल पंप के पास कपिल तिवारी और विकास की दुकानों से कुल 55 हजार रुपये का माल चोरी हुआ। चोर ने पहले सीसीटीवी कैमरे को डंडे से घुमाया और फिर शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। कपड़े की दुकान से नकदी और कपड़े, जबकि मोबाइल की दुकान से नकद व मोबाइल फोन चुराए गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोरी स्थल से मात्र 20 मीटर की दूरी पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी खड़ी रहती है। फिर भी चोर बेखौफ होकर चोरी कर गए। प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर रहे हैं। जल्द चोरों का पता लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।